Virat Kohli अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे 2025:
Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर जिह्नोने कुछही समय पहले अपने टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में एक पोस्ट के जरिये बता दिया. जिससे अब भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत दुःखी लग रहे है.
एक ऐसा टेस्ट मैच प्लेयर जिसका अग्रेशन , स्लेड्जिंग और उन्होंने की हुई कप्तानी से क्रिकेट जगत मै टेस्ट क्रिकेट को जो अलग लेवल पर ले जा रखा था वो अब टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ले ली और फैंस उससे उभरने से पहले ही और एक न्यूज़ आगई और फैंस बहुत दुःखी होगये.
Virat Kohli वन डे और आईपीएल क्रिकेट में दिखाई देंगे :
टी–२० और अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब Virat Kohli हमें निली जर्सी में इंडिया के लिए फिफ्टी overs के मैचेस खेलते हुए वन डे में दिखेंगे.
वन डे में Virat Kohli के नाम ३०२ मैचेस में कुल १४१८१ रन्स है, जिसमे ५१ centuries और ७४ fifties शामिल है. Virat Kohli के Average के बारे में बात करे तो वन डे में Virat Kohli का एवरेज ५७. ८८ है.
Virat Kohli का वन डे में टॉप स्कोर १८३ रहा जो पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बनाया था. सभी fans अब यही चाहते है की टी–२० और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब हमें Virat Kohli वन डे में बहुत दिन तक खेलते हुए नजर आये. हालांकि Virat Kohli वन डे साथ हमें आईपीएल में RCB टीम के साथ भी खेलते हुए दिखाई देंगे.
Virat Kohli का टेस्ट करियर:
३६ साल के Virat Kohli, उनके टेस्ट करियर की बात करे तो विराट ने २० जून २०११ को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल टेस्ट career की शुरुवात की थी. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते वक़्त पहले इनिंग में ४ रन्स बनाकर आउट हुए और दूसरे इनिंग में भी सिर्फ १५ रन्स बना पाए.
लेकिन ये तो बस शुरुवात थी उसके बाद से जो Virat Kohli का बल्ला चला उसको सबने देखा. अपने पुरे टेस्ट career में अब तक १२३ मैचेस खेलते हुए ९२३० रन्स किए, जिसमे ३० centuries और ३१ fifties शामिल है.
और अगर एवरेज की बात करे तो वह था ४६. ८५. जो का टॉप स्कोर था वो था २५४ नॉट आउट, जो Virat ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ २०१९ में खेले गए मैच में बनाया था. उनके कुछ टेस्ट क्रिकेट की रिकॉर्ड्स की बात करे तो, Virat के नाम सबसे ज्यादा wins भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए है जो की ४० wins मिली है और वो मिली है ६८ मैचेस में.
और रिकार्ड्स देखे तो ७ डबल centuries विराट के नाम है जो की सबसे ज्यादा है जो एक इंडियन क्रिकेटर ने बनाया है उसमे. .ऐसे और रिकार्ड्स Virat ने अपने नाम किये. उनका टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्रेम और वो जूनून देखकर सभी fans को अब उनकी याद जरूर आएगी. उनका वो aggression , wicket लेने के बाद बॉलर से ज्यादा उनका सेलिब्रेशन सब याद आएगा fans को.
हम कितने खुशकिसमत थे की Virat जैसा प्लेयर हमें टेस्ट क्रिकेट मैच में देखने को मिल गया. विराट के वो classical shots जिसमे सबसे ज्यादा पसंदीदा shot – cover drive जिसे Virat से बेहतर कोई खेल नहीं सकता.
क्या खूबसूरत उनकी वो टाइमिंग रहती थी वो शॉट खेलते वक्त. सभी दीवाने थे Virat के साथ साथ उनके Cover Drives के. हर मैच में जब वो बैटिंग के लिए आते थे तो अलग ही लेवल की एनर्जी हमें देखने को मिलती थी.
वो पल जैसे आँखों में कैद करने लायक वो पल थे. Virat Kohli जैसा न कोई था और न कोई आएगा. वो बड़े मैच में अकेले खड़े होकर रन्स बनाना, वो CLOSE मैचेस में अपने कप्तानी के साथ सामने वाली टीम के ऊपर PRESSURE बनाना और वो मैचेस जितना कैसे कोई भूल सकता है.
Virat Kohli से हमें क्या सिखने को मिलता है ?
Virat ने हमें टेस्ट क्रिकेट में बहुत कुछ दिया है. हमें सबसे बड़ी एक सिख दी है की, हमें आखरी वक़्त तक कभी हार नहीं माननी चाहिए. चाहे आप जानते हो की आप हार सकते हो, उसमे भी आपको अपना १००% देना होगा.