‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ super comedy film 2024

2024 में राजकुमार राव की  super कॉमेडी फिल्म ‘ Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला विडिओ’ का ट्रेलर 12 SEP को रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में बताया गया है की विक्की और विद्या बने दोनों एक्टर्स आपली सुहागरात की सीडी के चोर का पता लगा रहे है उसे पकड़ने की कोशिश कर रह है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमा घरो में रिलीज होगी।

राजकुमार राव की स्त्री, स्त्री 2 , सुपर हिट फिल्म के बाद अब आ रही है उनकी नई फिल्म जो की ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ इस फ्लिम का इंतजार अब उनके फैंस लोगो को है. तृप्ति डिमरी को कोण नहीं जानता ‘एनिमल’ मूवी में उनका रोल बोहोते ही फेमस हुवा था.

और कुछ ही समय में ओ काफी फेमस हुई थी. हाल ही में उनकी विक्की कौशल के साथ एक फिल्म आई थी। और अब उनकी इस साल की नई फिल्म जो की ‘vicky vidya ka woh wala video’ ये फिल्म आ रही है 11 अक्टूबर को।

vicky vidya ka woh wala video

तृप्ति ने किया BTS शेयर 

तृप्ति ने इस फिल्म का एक BTS वीडियो भी शेयर किया था आपने फैंस लोगो के लिए. इस वीडियो में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव बड़े ही मास्ते भरे अंदाज में दिखाई दे रहे है. और अब तो इस फिल्म ‘vicky vidya ka woh wala video’ का बड़ा ही दमदार और मस्ती भरा ट्रेलर रिलीज हो गया है 12 SEP को जो की फैंस को बोहोत ही पसंद आया है. ट्रेलर को देखर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है.

कब होगी फिल्म रिलीज ?

12 SEP को रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर के अनुसार ट्रेलर के शुरुवात में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के रोल विक्की और विद्या की शादी का सीन दिखाई दिया है. उनकी शादी से फिल्म की शुरुवात होगी। 1997 का वक्त है.

पुराने ज़माने में जैसे शादिया करते थे वैसे शादी दोनों की दिखाई है. ट्रेलर में दिखाया है की विक्की आपने शादी के पहेली रात को अपनी दुल्हन विद्या को ये कहता है की ‘अंग्रेज लोग आपने सुहागरात का वीडियो बना लेते है और पूरी जिंदगीभर उस देखते है.

और तभी उनका आपस में से प्यार कम नहीं होता है. बस फिर शुरू होता है असली ड्रामा कॉमेडी। और फिर वो दोनों आपने ‘ओ वाला वीडियो’ बना लेते है। और उस वीडियो का सीडी को ओ सीडी प्लेयर में डालकर दोनों भी देखते है. असली ड्रामा तो तब शुरू होता है जब ओ सीडी कोई चोर सीडी प्लेयर समेत चोरी कर ले जाता है।

Kalki 2898 रिलीज से पहले ही कर दिया बड़ा धमाका, बिक गए 55,555 टिकिट.!

फिर क्या था ‘vicky vidya ka woh wala video’ फिल्म में घर में मचा बड़ा हंगामा। इस हंगामे में आपको राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी का जबरदस्त कॉमेडी सीन आपको देखने को मिलेगा।

vicky vidya ka woh wala video

विद्या आपने पति विक्की को ‘ठरकुल्ला’ कर के बोल देती है। और इस शब्द का असली मतलब भी वो आपने ससुर और बाकि घरवालों को बताती है. विजय राज इस मामले की तहकीकात करने के लिए अफसर बन कर आते है।

‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में आपको मल्लिका शेरावत भी देखने को मिलेगी। इस ट्रेलर का सबसे बड़ा सरप्राइज तो वही है. जब ‘कानून’ मल्लिका शेरावत को देखता है तो आपने हथियार दाल देता है।

इस फिल्म में आपको और भी कई कलाकार और मूवमेंट देखने को मिलेंगे जब की उन्हें देखकर आपको बड़ा ही मजा आने वाला है. और इस फिल्म में आपको ‘ न न न न रे ‘ गाना बैकग्राउंड सांग के रूप में सुनाई देगा जिसे सुनकर आप नाचने लगोगे।

‘ विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म के मेकर्स का कहना है की ये फिल्म पारिवारिक है. इस फिल्म के कास्टिंग में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी तो है ही

‘ विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ यहाँ पे देखे ट्रेलर

कोण कोण होगा एक्टर फिल्म में

पर उनके आलावा आपको विजय राज, मल्लिका शेरावत, तो है ही इनके अलावा अर्चना पूरन सिंह, मस्त अली, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया, मुकेश तिवारी,अर्चना पटेल, और अश्विनी कलसेकर जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आने वाले है. डिरेक्टर राज शांडिल्य ने इस फिम्ल को लिखा और इसका निर्देशन किया है. ‘vicky vidya ka woh wala video’ फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगा सिनेमा घरो में.

Leave a Comment