Moto Edge 50 Pro Newly launch Motorola Edge 50 Pro Review : A Perfect combination between festures and price

50-megapixel का सेल्फी कैमरा के साथ ये Motorola का फ़ोन मिल रहा है बहोत ही सस्ता

Moto Edge 50 Pro समर्टफोने सस्ते में खरीदने का मौका आ गया रहा है. Moto Edge 50 pro 5G ये स्मार्ट में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM , 50MP का ट्रिपल back (रियर) कैमरा और साथ ही में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में AI Photo Enhancement Engine का बेहतरीन फीचर भी है. जो की photo को ऑटोमैटिक एनालाइस करता है साथ ही उसे बेहतरीन बनता है.

इस साल Motorola ने अप्रैल में ही आपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. जो की Moto Edge 50 Pro है. या वाला फ़ोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 12GB तक की RAM दी गई है. और कर्व्ड डिस्प्ले है और 50MP का फ्रंट (सेल्फी) कैमरा जो की बहोत ही अच्छा है. ये फ़ोन सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.

Moto Edge 50 Pro flipkart , amazone पर लिस्टेड है, जहा सेल चल रहा है. इस सेल में आप ये नया लॉन्च स्मार्टफोन बहोत ही सस्ते में खरीद पाओगे। इस स्मार्टफोन की ओरिजिनल प्राइस 36,999 रुपये है पर ये Moto Edge 50 Pro आपको इस सेल के दौरान सिर्फ 29,999 रूपये में खरीद पाओगे इससे बढ़िया डील आपको नहीं मिलेगी।

Motorola Edge 50 pro के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है. फ़ोन में 165Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। कैमरा 50 मेगापिक्सेल का मैं सेंसर होगा, साथ में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस है. इसमें 6X तक का ज़ूम की क्षमता है. और साथ ही कैमरा में लेजर ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन देखने को मिलेगा।

pricing of motorola edge 50 pro

 

बैंक ऑफर में आपको 2 हजार तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है.

HDFC credit card का इस्तेमाल करके आपको 2 हजार रूपये तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है. और ये सिर्फ नॉन ईएमआई पर मिलेगा. और ये आपको 27,999 रुपए तक मिल सकता है.

फीचर्स ऑफ़ MOTO Edge 50 Pro

Moto Edge 50 Pro में आपको स्क्रीन साइज 6.7 -inch 1.5 pOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो True Color Pantone Validated सर्टिफिकेट के साथ आता है. और इसका रिफ्रेश रेट HDR10+, 144Hz है. इसमें 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिप का इस्तेमाल किया है. ये
12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ अत है. और इसमें RAM BOOST का भी फीचर है.

Moto Edge 50 Pro की बैटरी और चार्जर

स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी 4,500Ah तक की है. बॉक्स के अंदर आपको 125W का TurboPower charging का सपोर्ट मिलेगा और उसी के साथ ये स्मार्टफोन 50W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 10W wireless power sharing फीचर है.

motorola edge 50 pro specification

Oppo Reno 12F 5G : 45W फास्ट चार्जिंग के साथ, 8GB Ram, 5000mAh बैटरी के साथ हो रहा है लॉन्च!

बहोत ही खास फीचर Moto Edge 50 Pro का

इस स्मार्टफोन में AI Photo Enhancement Engine फीचर का उसे कर सकते हो आप, जो की फोटोज को एनलाइज करता है और उसकी डिटेल्स को बेहतर करता है

Moto Edge 50 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा जो की 50MP का है, जो all-pixel focus और OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 13 megapixel ultra-wide लेंस + macro Vision सेंसर 10-megapixel telephoto कैमरा दिया है. फ्रंट में 50-megapixel sensor का सेल्फी कैमरा दिया है., जो Quad Pixel technology के मदत से हाई रेजोलुशन का फोटो लेने में मदत करता है.

Moto Edge 50 Pro एक बजट फ़ोन है. और इस बजट में ये फ़ोन बोहोत ही अच्छा है. इसमें ३ कलर ऑप्शन आपको देखने को मिल रहा है.
Luxe Lavender
Black Beauty
Moonlight Pearl

और RAM इसमें आपको 8GB और 12GB दोनों ऑप्शन देखने को मिल रहा है.
और स्टोरेज 256GB है.
Motorola इस बजट रेंग मई आपको 50W तक विरलेस चार्जिग का सपोर्ट भी दिया है.
5G के साथ अत है. मतलब आपको इसमें 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते हो साथी ही बेहतरीन इंटरनेट स्पीड आपको देखने को मिलेगा

Moto Edge 50 Pro फ़ोन लाइट वेट होगा इसका वेट सिर्फ 186g है.

for order click here

 

Leave a Comment