आ गया Google का Pixel 9, अगस्त में होगा लॉन्च और pixel Watch 3
Google ने एलान कर दिया की इस अगस्त में google का pixel 9 लॉन्च किया जायेगा। और इसके लिए Google अगस्त में एक बड़ा इवेंट का आयोजन करने वाला है. इस इवेंट की उत्सुकता सभी को है.
और गूगल के इस इवेंट का नाम होगा Made by Google होगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी आपने अपकमिंग मोबाइल और स्मार्ट वॉच का एलान करने वाली है. Google Pixel 9 और Pixel Watch 3 इस इवेंट में आपको देखने को मिले वाले है.
हलाकि कंपनी हमेशा अक्टूबर में आपले सीरीज pixel मोबाइल की लॉन्चिंग करती है पर इस बार कमपनी ने २ महीने पहले ही लॉन्चिंग तय कर्ली है, अब जानते है इसमें बारे में डिटेल्स में..
Comapny ने एक बड़ी अनॉउंसमेंट करदी है. Company अगस्त महीने के १३ तारिक को आपने नए प्रोडक्ट मार्किट में लेन वाली है. जो की एक गूगल का Pixel 9 सीरीज का samrtphone होगा और दूसरा स्मार्टवॉच में pixel watch 3 होगा।
ये बात गौर करने वाली है क्यों की आमतौर पे कंपनी अक्टूबर में लॉन्चिंग इवेंट रखती है पर इस बरी कंपनी के २ महीने पहले ही लॉन्चिंग इवेंट तय कर लिया है और तो और इवेंट का वेन्यू और टाइमिंग में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
और अब ये इवेंट कमपनी के हेडक्वाटर माउंटेन व्यू पर होने जा रहा है लेकिन हर बार ये इवेंट कमपनी नई यॉर्क में रखती थीं इस बरी ऐसा नहीं होने वाला।
Apple ने कर दिया एलान शुरू होगा Apple Back to School, सेल MAcbook और ipads पर बंपर ऑफर
Twitter पे करदिया पोस्ट Google ने
twitter पे यानि की X प्लेटफॉर्म पर गूगल के ऑफिसियल अकाउंट से पोस्ट कर दिया है, Made By Google इवेंट के बारे में. 15 सेंकेंड का वीडियो पोस्ट क्या है कमपनी के ऑफिसियल अकाउंट से जी में इवेंट के बारे में बताया गया है.
इस वीडियो में आपको pixel 9 फ़ोन की 2 अलग-अलग साइज में झलक देकै देने वाली है. कमपनी ने 2 साइज मतलब 2 मॉडल ये फ़ोन लॉन्च करने वाली है. सूत्रों में मुताबिक आपको इस अगस्त 13 2024 में pixel 9 और pixel 9 pro देखने को मिलेगा।
और इसका पर्फोमन्स भी तगड़ा होने वाला है. और इसके आलावा कंपनी pixel Fold का नेक्स्ट वर्जन लॉन्च करेगी ऐसा बताया जा रह है. Google फ़ोन के smartphone में मामले में हमेशा apple के टक्कर में आता है. कैमरा क्वीलिटी में भी कोई कमी नहीं देखने को मिलती।
Pixel 9 pro XL के फीचर के बारे में जानते है
एक रिपोस्ट के अनुसार कम्पनी के इस नए फ़ोन में यानि Pixel 9 Pro XL में आपको 16GB तक की RAM यूज़ करने में मिलेगी। ोे साथ ही में आपको इस फ़ोन में Tensor G4 SoC चिपसेट मिलने वाला है.
Pixel 9 आपको डिस्ले साइज 6.03-इंच मिलेगी जो की काफी बड़ी है, और Pixel 9 Proमें आपको डिस्प्ले साइज 6.3 -इंच मिलेगा। और वही पे Pixel 9 Pro XL में आपको 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
Pixel 9 Pro Fold लॉन्च हो सकता है..
Pixel 9 Pro Fold में आपको बहार का डिस्प्ले 6.4-इंच का मिलेगा, और इनर डिस्प्ले 7.9इंच का होगा। पहले Pixel 9 Pro Fold में इनर डिस्प्ले अति थी 7.6 की जब्ती बाहेर की डिस्प्ले 5.8इंच अब ओ बढ़ा दी गयी है.
Oppo Reno 12F 5G : 45W फास्ट चार्जिंग के साथ, 8GB Ram, 5000mAh बैटरी के साथ हो रहा है लॉन्च!
Pixel Watch 3 लॉन्च होने वाली है
इस अगस्त 13 को कम्पनी स्मार्टवॉच में 2 मॉडल लॉन्च करेगी। Pixel Watch 3 और Pixel Watch 3 xl ये मॉडल भी लॉन्च होने वाले है इस अगस्त में. Pixel Watch 3 के आपको 1.2 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा और Pixel Watch 3 xl में आपको डिस्प्ले साइज 1.45 इंच देखने को मिलेगा।
इस अगस्त में हमें Google के तरफ से कई मॉडल देखने को मिलने वाले है और उनके फीचर भी. pixel फ़ोन का इंतज़ार सभी को है. इस फ़ोन में आपको गूगल के सरे सर्विस आलरेडी में मिल जाती है. कई सरे नए फीचर इन मोबाइल फ़ोन में आपको देखने को मिलेंगे और अब बरी है प्राइसिंग की पर प्राइस के बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ डेक्लेर नहीं किया है. पर १३ अगस्त को कंपनी का Made By Google इवेंट का इंतज़ार सभी को है…