Tata Curvv Ev Launch 2024

Tata Curvv EV इंडियन मार्किट में हो गई है लॉन्च , 17.49 लाख से शुरू होगी कीमत

 

Tata Motors ने कर दी आपने नई कार लॉन्च जो की Tata Curvv EV है. देश की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors ने अपनी पहली कार Tata Curvv EV लॉन्च कर दी है. कंपनी के और से इस गाड़ी को किस प्राइस रेंग में मार्किट के लॉन्च किए जायेगा, और इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स होने वाले है, ये गाड़ी सिंगल चार्ज में कितने दूर जा सकती है, इस बात की उत्सुकता सभी को है. तो आईये जानते है…

Tata Motors की और से SUV सेगमेंट में टाटा में टाटा ने Curvv EV को लॉन्च कर दिया है. टाटा Curvv EV को किस प्राइस रेंग में ख़रीदा जा सकता है. इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स दिए गए है ये आज के लॉन्चिंग इवेंट में बताया गया है आईये जानते है.

 

Tata Motors की और से SUV सेगमेंट में Curvv के इलेक्ट्रिक वर्सिओं को इंडिया मार्किट में लॉन्च किया है. ये गाड़ी भारत की सबसे पहेली गाड़ी होगा जो कूप SUV होगी. जो की टाटा ने लॉन्च की है. इस गाड़ी में कई फीचर्स एंड ऑफर बताये गए है इवेंट के दौरान।585 KM की मिली है रेंग

टाटा कर्व को दो बैटरी ऑप्शपन के साथ लॉन्च किया गया है. इस गाड़ी में आपको 45 kWh और 55 kWh की कैपेसिटी की बैटरी ऑप्शन है. और आपको लॉन्ग रेंग वैरिएंट में फुल कह्रगे में ARAI 585 किलोमीटर तक की रेंग मिलने वाली है आपको।

Tata curvv

वही पे 45 kWh बैटरी के साथ 502 किलोमीटर की ARAI रेंग मिलने वाली है. और तो और आपको इस गाड़ी में 70kW तक का चार्जर दिया गया है जो की सिर्फ 40 मिनिट में 10 से 80 परसेंट गाड़ी चार्ज कर सकता है. अब आपको सिर्फ 15 मिनिट में SUV को १५० किलोमीटर तक रेंग मिलने वाली है.

अब जानते है इसके फीचर्स के बारे में

SUV में आपको लगबघ 18 इंच के व्हील मिल रहे है उसके आलावा आपको 190MM का ग्राउंट क्लिअरेंस मिल रहा है, साथ ही में आपको 450 mm का वाटर वेडिंग कैपेसिटी भी मिल रहा है, और 500 लोटर बूट स्पेस भी है जो की काफी बड़ा है, कनेक्टिव apps, LED लाइट, वेंटीलेटेड सीट्स , मुलती ड्राइव मोड्स, एम्बिएंट लाइट, पनारोमिस सनरूफ , पॉवर्ड टेलगेट के साथजेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूस कण्ट्रोल भी दिया है, और साथ ही में आपको इस गाड़ी में एयर प्यूरीफायर,रेन सेंसिंग वाइपर्स, कोल्ड ग्लोव बॉक्स, और कोई और फीचर्स भी इस गाड़ी में दिए गए है.

Level-2 ADAS मिल है Tata Curvv में

टाटा कर्व ईवी को काफी काफी सेफ बनाया गया है. इसके आलावा आपको इस गाड़ी में कई और फीचर्स देखने को मिलेंगे जो ड्राइविंग के दौरान पैसेंजर को सेफ रखने में काफी हद तक मदत करेगा। इस गाड़ी में आपको स्टैंडर्ड तौर पे छह एयरबैग्स देखने को मिलेंगे। साथी ही में आपको इस गाड़ी में थ्री पॉइंट ELR सीटबेल्ट , सीटबेल्‍ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, आइसोफिक्‍स, साथ ही में आपको लेवल-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईसपी,इपीबी, ३६० सराउंड व्यू, और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे और भी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Tata Curvv EV की प्राइस। …

तात कर्व EV के फीचर्स और रेंग देखने के बाद अब बरी है इसके प्राइस रेंग की , जो की सबको इसकी उत्सुकता लगी होइ है किस प्राइस रेंग में ये गाड़ी इंडियन मार्किट में खरीदी जाएगी। टाटा कर्व का जो इलेक्ट्रिक EV वर्जन है उसकी एक्स शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये राखी गए है.Tata Harrier

ये भी पढ़े :EV आ रही है अब होगा मुकाबला Mahindra XUV700 EV से 2024Tata Curvv

ये कीमत इसकी इंट्रोडक्‍ट्री कीमत है जो की बाद में बदल भी सकती है, और इसकी टॉप का वैरिएंट के 21.99 लाख रूपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदी जा सकती है. और इस गाड़ी का बुकिंग इसी महीने में 12 AUG से शुरू होने वाली है, और इसकी टेस्ट ड्राइव 14 AUG से आपको शोरूम में मिलेगी.
और अब बरी अति है इसके पेट्रोल और डीज़ल के वैरिएंट की जो की इसी साल में दो सितम्बर को लॉन्च होने वाली है ऐसा बताया जा रहा है.

इंडियन मार्किट में टाटा कर्व का सीधा कॉम्पिटिशन Citroen Basalt और साथ ही में Mahindra XUV 400, MG ZS EV जैसे बड़े ब्रांड की SUV से होने वाला है.

पर टाटा मोटर्स का फैन बेस एक अलग ही है. टाटा की बिउलट क्वॉलिटी बाहोत तगड़ी होती है. अब तक टाटा मोटर्स की साडी गाड़िया 5 स्टार रेटिंग ले चुकी है. अब बरी यही टाटा के कर्व की. उम्मीद है इसे भी 5 स्टार रेटिंग मिलेंगे।

Leave a Comment