World Test Championship 2025 prize money icc announced, team india to get 12.31 CR

  

World Test Championship 

World Test Championship को पहले, अक्टूबर २०१७ को अनाउंस किया की अब और एक ICC Event स्टार्ट होने वाला है. इस में टॉप ९ टीम्स रहेगी और उनके बिच जो सीरीज होगी २ साल में तो उनमेसे जो टॉप में २ टीम्स रहेगी वो क्वालीफाई कर जाएगी World Test Championship के फाइनल के लिए.

World Test Championship में अब तक क्या क्या हुआ?

२०१९ से  World Test Championship को शुरुवात हुई. जो टेस्ट क्रिकेट लोग देखते नहीं देखते थे वो लोगोंने भी अब देखना स्टार्ट कर दिया. पहले साल का टाइम था २०१९ से २०२१. सभी टीम्स ने अपना १००% देना स्टार्ट कर दिया. 

और पहले साल के टूर्नामेंट में टॉप २ में रहने वाली टीम्स थी India और NewZeland. दोनोही टीम्स ने २ साल मैचेस खेले , और अपनी जगह इस बड़े फाइनल में बनायीं. एक तरफ भारतीय fans थे तो दूसरी तरफ Newzeland के fans थे.

२०२१ में जून १८ से जून २३ को हुए इस रोमांचकारी मैच में आखिर में NewZeland ने India को ८ विकेट्स से हराया.

अगले साल का टाइम था २०२१ से २०२३ तक. दूसरे साल के World Test Championship में टॉप २ में रहने वाली टीम्स थी India और Australia. २०२३ में जून ७ से जून ११ को हुए इस फाइनल मैच में आखिर में Australia ने India को २०९ रन्स से हराया.

टीम इंडिया ने World Test Championship के लगातार २ फाइनल्स खेले और दोनों में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

और इस साल २०२५ में  टॉप २ टीम्स ने World Test Championship में फाइनल के लिए अपना स्थान निश्चित कर लिया है, वो टीम्स है South Africa और Australia. दोनों जून ११ से जून १५ में आमने सामने होंगे फाइनल का मुकाबला खेलने के लिए

World Test Championship

World Test Championship के Records:

Batting Records-

World Test Championshipमें सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले खिलाडी की बात करे तो वो है इंग्लैंड के Joe Root.  Joe Root ने सबसे ज्यादा ५५४३ रन्स स्कोर किये है. और भी जो Records Joe Root के नाम है वो है , सबसे ज्यादा centuries का.

Joe Root के नाम सबसे ज्यादा १८ centuries है. इसके साथ एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन्स १९६८ जो २०२३ से लेके २०२५ के period में बनाये है वो भी Record Joe Root के नाम है .

२०२१ से लेके २०२३ में सबसे ज्यादा centuries का Record भी Joe Root के नाम है. Joe Root के नाम सबसे ज्यादा एक टूर्नामेंट में ८ centuries है. अब तक का जो Highest स्कोर किसी खिलाडी ने बनाया हो तो वो है ऑस्ट्रेलिया टीम के David Warner.

David Warner के नाम पर ३३५* रन्स का रिकॉर्ड है जो पाकिस्तान के खिलाफ स्कोर किया था .

Bowling Records-

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी की बात करे तो वो है ऑस्ट्रेलिया टीम के Nathon Lyon .  Nathon Lyon ने सबसे ज्यादा २१० विकेट्स लि है. इसके साथ एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट्स ८८ जो २०२१ से लेके २०२३ के period में लिए हुए है वो Record भी Nathon Lyon के नाम है.

२०२१ से लेके २०२३ में सबसे ज्यादा अच्छी Bowling डालकर एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे वो है NewZeland टीम के Ajaz Patel.  Ajaz Patel के नाम एक इनिंग में १० विकेट्स लेने का Record है. जो टीम इंडिया के खिलाफ खेलते वक़्त एक इनिंग में लि थी.

२०२१ से लेके २०२३ में सबसे ज्यादा अच्छी Bowling डालकर एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे वो है NewZeland टीम के Ajaz Patel उनके नाम एक मैच सबसे ज्यादा में १४ विकेट्स लेने का रिकॉर्ड है. जो टीम इंडिया के खिलाफ खेलते वक़्त एक मैच में लि थी.

World Test Championship

टीम इंडिया को मिलेंगे १२.३१ करोड़?

२०२१ से स्टार्ट हुए World Test Championship में सभी टीमें अपना बेहतर देने की कोशिश करते है. और आखिर में Teams को अपनी World Test Championship के Ranking की तरह Prize Money मिल जाता है.

२०२१ में टीम इंडिया 2nd place पर रही थी, तो टीम इंडिया को उस साल ५.८ करोड का Prize Money मिला था. बात करे २०२३ World Test Championship की तो, टीम इंडिया उस टाइम आखिर में 2nd place पर रही थी तो टीम इंडिया को उस साल ६.५ करोड का Prize Money मिला था.

और अब इस साल फाइनल में टीम इंडिया अपना स्थान नहीं बना पायी लेकिन, जो प्राइज मनी टीम इंडिया को मिलने वाला है वो सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे.  टीम इंडिया ने इस साल २०२५ में World Test Championship के Rankings में 3rd place पर समाप्त किया है,

और जो टीम इंडिया को Prize Money मिलने वाला है वो है १२.३१ करोड. जो की पहले के जो दो साल टीम इंडिया को मिली थी उससे दो गुना ज्यादा है.  और Australia और SouthAfrica के बिच में जो फाइनल खेला जाने वाला है उसे जो भी जीतेगा

World Test Championship

उसे ३.६ मिलियन डॉलर, Indian Currency में अगर हम देखे तो वो Prize Money होता है ३१ करोड, इतना Prize Money जितनी वाली टीम लेके जाएगी.

 

Virat Kohli अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे 2025

Leave a Comment